पुतिन-से-बगावत-करने-वाले की मौत
पुतिन से वगावत करने वाले कमांडर वैगनर की रहस्यमय मौत
रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के प्लेन क्रैश में मारे जाने की खबर सामने आई है। मॉस्को में एक प्राइवेट जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने से दस लोगों की मौत हो गई है। रशियन एजेंसीज के मुताबिक एयरक्राफ्ट में सात पैसंजर और तीन क्रू मेंबर सवार थे। इन्हीं में कमांडर वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल थे। हाल ही में रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच कमांडर वैगनर ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी थी। जिसके बाद कमांडर वैगनर प्रिगोझिन को देश से बाहर निकाल दिया गया था।
रूस में पुतिन से बगावत वाले कमांडर येवेगनी प्रिगोझिन वैगनर की मौत की मौत या मौत की सजा
एक ऐस कमाडंर की मौत जो वर्ल्ड ऑर्डर बदल सकता था। वैगनर की मौत ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की चुनौतियों को कम कर दिया है। वैगनर की मौत ने पुतिन एक बार फिर कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस रहस्यमयी मौत ने मास्को की सड़कों पर जून महीने की बगावत के पन्नों को फिर से खोल दिया है। भले ही प्लेन क्रैश में दस लोगों की मौत हुई लेकिन खबर सिर्फ एक शख्स की मौत के ईर्द गिर्द ही घूमने लगी है।
क्या पुतिन से बगावत ने मौत की स्क्रिप्ट लिखी
येवगेनी प्रिगोझिन के प्लेन क्रैश में मारे जाने की खबर बड़े सवाल खड़े कर रही है। क्योंकि जून महीने में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ वैगनर ग्रुप ने बगावत कर दी थी। लेकिन कामयाब नहीं हो पाए थे। पुतिन उस बगावत को बड़े ही अच्छे तरीके से कुचल दिया था। तब से ही चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के हत्या की अटकलें लगाई जा रही थीं। रूस के पड़ोसी देश बेलारूस ने प्रिगोझिन को शरण देने की बात कही थी। मौत कैसे हुई अगर अभी इस सवाल को देखें तो दो बातें सामने आ रही हैं। जिनमें रशियन एजेंसीज के मुताबिक मॉस्को के पास एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार 10 यात्रियों की मौत हो गई। वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन भी इनमें से एक थे। जबकि दूसरी बात वैगनर ग्रुप से जुड़े टेलीग्राम चैनल ग्रे जोन ने बताई है। इस ग्रुप के मुताबिक जेट को मॉस्को के उत्तर में टवर क्षेत्र में हवाई सुरक्षा द्वारा मार गिराया गया। तास न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्लेन जमीन से टकराने के बाद आग की लपटों से घिर गया। जबकि कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने धमाकों की भी आवाज सुनी है।
बहरहाल वैगनर की मौत के पीछे का सच क्या है ये तो जांच एजेंसी ही बता पायेंगी लेकिन माना जा रहा है कि वैगनर की मौत के बाद पुतिन की राह की कांटा निकल गया है।