‘ये काम करवा दो तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा- केजरीवाल
केजरीवाल का अमित शाह को चैलेंज
‘ये काम करवा दो तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा
दिल्ली की झुग्गी में अरविंद केजरीवाल की प्रेसवार्ता
दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी-बस्तियों में जाकर प्रेसवार्ता की और भाजपा पर बुलडोजर से तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को झुग्गी वालों से कोई लेना-देना नहीं है भाजपा को तो सिर्फ वोट चाहिए। केजरीवाल ने जहां झुग्गी वहां मकान का नारा देते हुए भाजपा पर अपने दोस्तों और बिल्डरों के लिए झुग्गियों को तोड़ने का भी आरोप लगाया।
दिल्ली की एक झुग्गी-बस्ती में अरविंद केजरीवाल की प्रेसवार्ता।
आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शकूरबस्ती के झुग्गी-बस्ती इलाके में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार दिल्ली में झुग्गी-बस्तियों में बुलडोजर से तोड़फोड़ कर रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को झुग्गी बस्ती वालों से क्या लेना देना है। इन्हें चुनाव से पहले झुग्गी वालों के वोट दिखते हैं और चुनाव के बाद इन्हें इनकी झुग्गी चाहिए। ‘जहां झुग्गी वहां मकान’, लेकिन भाजपा वाले ये नहीं बता रहे कि किसका मकान? जहां झुग्गी वहां इनके दोस्त का मकान। जहां झुग्गी वहां इनके बिल्डरों का मकान। सभी को पता है कि इनका दोस्त कौन है।
चुनाव से पहले बीजेपी के लोग झुग्गियों में सोने जा रहे। चुनाव के बाद झुग्गियां तोड़ेगे
केजरीवाल ने दावा किया, जो भारतीय जनता पार्टी वाले अभी झुग्गियों में सोने जा रहे हैं, इन झुग्गियों को चुनाव के बाद यहीं तोड़ने के लिए आएंगे। केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा यहां के लोगों को झुग्गी के बदले मकान देने का वादा कर रही है, लेकिन सच्चाई है कि यह जमीन किसी बिल्डर को दी जा चुकी है। इसके टेंडर भी रेलवे कर चुका है और चुनाव के बाद इन लोगों को यहां से बेदखल कर जमीन छीन ली जाएगी।
केजरीवाल की अमित शाह को चुनौती – अगर अमित शाह करें ये काम लो नहीं लड़ेंगे चुनाव
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह से कहा कहा कि आप सभी केस कोर्ट से वापस ले लीजिए, जिन झुग्गी-बस्ती वालों के केस कोर्ट में चल रहे हैं। मैं गारंटी देता हूं कि उसके बाद से चुनाव नहीं लड़ूंगा। केजरीवाल ने अमित शाह से कहा कि कोर्ट में एफिडेविट दाखिल कर दो कि जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं, उन्हें उसी जमीन पर मकान बनाकर देंगे। हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।