योगी को अखिलेश का मैच वाला चैलेंज !
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खूब चर्चा में हैं….एक तरफ यूपी सरकार ने अपनी सरकार का अमृतकाल का बजट पेश किया..जो 6.90 लाख करोड़ रुपये का बजट था…सरकार का ये बजट जहां सर्व समाज के लिए समावेसी बताया जा रहा है…हर वर्ग के विकास का बजट बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने जमकर हमला बोला है..राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को क्रिकेट खेलने का चैलेंज दिया…अखिलेश ने कहा कि वो हमसे मैच खेलने आए, मैं उनकी हर बॉल पर छक्का मारूंगा…..पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात है कि एक तो कोई स्टेडियम नहीं बनाया, इन्हें शपथ लेनी होती है तो सपा के बने स्टेडियम में जाते हैं, ओलंपियंस को सम्मान देना है तो भी सपा के स्टेडियम में जाते हैं, हाथ हिलाकर मैच देखने चले गए तो जनता को लगा कि वह जनता को बता रहे हैं कि उन्होंने स्टेडियम बनाया है. मैच खेलने आए हमसे.’..जातिगत जनगणना को लेकर विधानसभा के अंदर दूसरी पार्टियों से सपोर्ट मांगने पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि पूरे यूपी की जनता चाहती है कि जातिगत जनगणना हो…मुझे उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में कदम उठाएगी, दिल्ली सरकार को सोचना चाहिए कि देश की जनता को जातिगत जनगणना चाहती है तो ये होनी चाहिए..

