स्वामी प्रसाद मौर्य लगायेंगे राम चरित मानस पर वैन!
सपा सरकार आई, तो “रामचरित मानस बैन” होगी। यह स्वामी प्रसाद का ही नहीं, इसमें अखिलेश की सहमति भी साफ झलकती है। क्योंकि अखिलेश चौपाई बैन पर सहमत हैं। और स्वामी प्रसाद की इस बयानबाजी पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।